शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी की एक्स्ट्रा सुरक्षा हटाई:बोले-यह दबाव की राजनीति, चुनाव में मिली थी जाने से मारने की धमकी
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी की एक्स्ट्रा सुरक्षा हटाई:बोले-यह दबाव की राजनीति, चुनाव में मिली थी जाने से मारने की धमकी

बाड़मेर : बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को लोकसभा चुनाव के बाद दी जाने वाली एक्स्ट्रा सुरक्षा को हटा दिया गया। उस समय पुलिस की ओर से दो अतिरिक्त पीएसओ लगाए गए थे। पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले अतिरिक्त पीएसओ को हटाया है। एक पीएसओ कार्यरत है।
दरअसल, रविंद्र भाटी शिव से विधायक बनने के बाद लोकसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इस दौरान भाटी को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकियां दी गई थीं। इसके बाद समाज व अन्य संगठनों की ओर लगातार ज्ञापन देकर सुरक्षा देने की मांग की थी। तब राज्य सरकार ने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई थी। पुलिस ने विधायक भाटी के सुरक्षा में दो पीएसओ लगाए थे, लेकिन अब एक्स्ट्रा पीएसओ (पुलिसकर्मियों) को हटा दिया गया है।
सोलर कंपनियों के खिलाफ किया आंदोलन, शिव थाने में हुआ था मामला दर्ज
बीते दिनों शिव विधायक शिव विधानसभा में सोल कंपनियों के खिलाफ ग्रामीणों के साथ आंदोलन कर रहे थे। इसके चलते शिव थाने में उनके खिलाफ एक मुकदमा भी दज हुआ है। ऐसे में अचानक एक्स्ट्रा सुरक्षा हटाने का मामला भी चर्चा में आ गया है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि कुछ दिन पहले एक्स्ट्रा पीएसओ को हटाया है।
यह दबाव की राजनीति
विधायक भाटी ने कहा- मुझे जनता वोट देकर जिताया है। उनके लिए काम कर रहा हूं और करता रहूंगा। जनता के बीच रहकर आगे भी काम करता रहूंगा। पहले मुकदमा अब सुरक्षा हटाना, यह दबाव की राजनीति है। मेरे लिए जनता सर्वोपरि है।