रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रह
रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
खिरोड़ : स्वर्गीय विजेन्द्र कल्याण की 07 वीं पुण्यतिथि पर संस्कार फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर व निःशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन किया गया विक्की कल्याण ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भक्त ताराचंद रामनगर रहे जिन्होंने विजेंद्र कल्याण की प्रतीक चिन्ह पर मालार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की उसके पश्चात कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई इस शिविर में नवलगढ़ से आई एक्यूप्रेशर टीम में डॉ अनूप सैनी,पूजा कुमारी,सीताराम ने 63 मरीजों का निःशुल्क इलाज कर दवा वितरण की वही जयपुर से आई मरुधर ब्लड बैंक जयपुर ने 103 यूनिट रक्त संग्रह किया जिसमें महिलाओं ने भी रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया,साथ ही गांव की गौशाला में गायों को केले खिलाकर विजेंद्र कल्याण को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर संस्कार फाउंडेशन चेयरमैन विजयपाल मलोवा, सुभाष कल्याण,महावीर प्रसाद,गिरधारी तारपुरा, संदीप कल्याण,अरविन्द वर्मा,करनीराम सरपंच, दिनेश मुंड, राजेश कटेवा, निवास काजला, मनीष गुर्जर, सुरेश,नेमी रेवासा, दिलीप रेवासा, राहुल,नितिन,राहुल पोंख, अमन भार्गव,राकेश मतवा,अज्जू चिराणा,संदीप दौरादास, टी. सी. पिपराली,मनीष गिरदारपुरा,विपिन,विमला देवी, सावित्री देवी,पायल कल्याण,मुस्कान आदि लोग मौजूद रहे