[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चौथे स्तंभ को चार स्तर पर सम्मानित करने की मांग कलेक्टर अभिषेक सुराणा के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चौथे स्तंभ को चार स्तर पर सम्मानित करने की मांग कलेक्टर अभिषेक सुराणा के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा

चौथे स्तंभ को चार स्तर पर सम्मानित करने की मांग कलेक्टर अभिषेक सुराणा के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह शेखावत ने कलेक्टर अभिषेक सुराणा के माध्यम से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र भेजकर पत्रकारों का चार स्तर पर सम्मानित करवाने की मांग की है। शेखावत ने पत्र में लिखा है कि जैसा की आप जानते ही हैं कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। मीडिया के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है। मीडिया कर्मी शासन और प्रशासन द्वारा किए जाने वाले जन सेवा के कार्यों हेतु सदैव तैयार रहते हैं। सच को भी सबके सामने रखते हैं। ऐसे में शासन और प्रशासन को चाहिए कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कम से कम तीन तीन पत्रकारों को राज्य स्तर पर, जिला स्तर पर और उप खंड स्तर पर सम्मानित करें। इनके अलावा वरिष्ठ पत्रकारों को राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित करवाएं। शेखावत ने साथ ही लिखा है कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें और पत्रकारों को अधिस्वीकृत करने के नियमों को सरल करें। ताकि यहां चौथे स्तंभ को और अधिक मजबूती मिल सके। आगे लिखा है कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप चौथे स्तंभ को चार स्तर पर अवश्य सम्मानित करवाएंगे।

Related Articles