जयपुर में परिचित ने की युवती से छेड़छाड़:रास्ते में पीछा करते पहुंचा घर, विरोध करने आए भाई से की मारपीट
जयपुर में परिचित ने की युवती से छेड़छाड़:रास्ते में पीछा करते पहुंचा घर, विरोध करने आए भाई से की मारपीट

जयपुर : जयपुर में एक परिचित युवक की ओर से युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। रास्ते में पीछा करते हुए आरोपी घर तक पहुंच गया। विरोध करने आए भाई से मारपीट की। खोह नागोरियान थाने में पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI कमल चंद कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- खोह नागोरियान निवासी 21 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप है कि रविवार को वह किसी काम से बाहर गई थी। वापस घर लौटते समय आरोपी परिचित ने उसके साथ छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीछा करते हुए उसके घर तक आ गया।
घर में घुसने पर विरोध करने आए भाई के साथ मारपीट की। हंगामा होने पर लोगों को इकट्ठा होते देखकर आरोपी वहां से भाग निकला। खोह नागोरियान थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलााफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।