जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर सियासी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को कांग्रेस ने झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर निंदा करते हुए गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की।
सांसद बृजेन्द्र ओला ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान किया है। इससे देशभर में आक्रोश है। हिंदुस्तान किसी भी हाल में बाबा साहब के अपमान को नहीं सहेगा। जब तक गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
भाजपा अंबेडकर विरोधी
ओला कहा -भाजपा और उसकी मातृ संस्था हमेशा से बाबा साहब और संविधान विरोधी रही है। इन्होंने संविधान के निर्माण के समय से ही विरोध किया है ।लोकसभा आम चुनाव में ’400 पार और संविधान को बदलने के सपने’ को संविधान की रक्षा करने वाले लोगों ने जिस तरह तोड़ा है, उससे ये लोग संभल नहीं पा रहे हैं।
अब इसका बदला भाजपा वाले संविधान निर्माता पर निकाल रहे है और बाबा साहब का अपमान कर रहे है। लेकिन दुख की बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृहमंत्री को सीख देने के बजाय आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे है।
कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है, लेकिन मोदी सरकर अंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है। उल्टे बीजेपी ने संसद की कार्रवाई ठप कर दी। यही नहीं, अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्का मुक्की की। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गिरा दिया। भाजपा ने षडयंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा दी।
बाबा साहब के सम्मान में निकलेगी यात्रा
उन्होंने बताया कि अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी 24 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान यात्रा’ निकालेगी। उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे मांग करेंगे।