सीकर में ज्वेलर्स शॉप से लाखों की चोरी:आस-पास की लाइट बंद कर सामान चुराया, सोने-चांदी के जेवरात और कैश लेकर भागा
सीकर में ज्वेलर्स शॉप से लाखों की चोरी:आस-पास की लाइट बंद कर सामान चुराया, सोने-चांदी के जेवरात और कैश लेकर भागा

सीकर : सीकर जिले के दांतारामगढ़ इलाके में बुधवार रात चोरों ने ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ज्वेलरी शॉप के ताले तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और कैश चोरी कर भाग गए।
पुलिस को दी रिपोर्ट में ज्वेलर्स कमलेश सोनी ने बताया- मंडा गांव में उसकी ज्वेलरी की शॉप है। देर रात को दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया और शॉप के ताले तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात वह कैश चोरी कर भाग गए। वारदात का किसी को पता न चले इसके लिए चोरों ने दुकान के आस-पास लगी लाइटें भी बंद कर दी थी।
सुबह जब ज्वेलर्स शॉप पर आया तो देखा कि शॉप के ताले टूटे हुए थे और चोरी हो चुकी थी। दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था। चोरी की सूचना मिलने पर दांतारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।