श्री चावो दादी विद्या कुंज में स्वर्गीय काशी नाथ खेतान की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ
श्री चावो दादी विद्या कुंज में स्वर्गीय काशी नाथ खेतान की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : वरिष्ठ समाजसेवी, भामाशाह, चावो दादी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई सहित विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं से सक्रियता से जुड़े काशीनाथ खेतान का मुंबई में देवलोक गमन हो जाने पर श्री चावो दादी विद्या कुंज में शुक्रवार अपराह्न 3:30 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हरिशंकर खेतान, कृष्ण मुरारी खेतान, सुनील खेतान, राजकुमार खेतान, जितेंद्र शास्त्री, राजेंद्र सिंह, श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, श्रीकांत पंसारी, राम रतन जालान, प्रमोद खंडेलिया, विनोद गोयनका, अंजनी जालान, संजीव मोदी एवं चावो दादी विद्या कुंज प्राचार्य सहित समस्त स्टॉफ ने स्वर्गीय काशीनाथ खेतान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की।
श्रद्धांजलि सभा में राम धुन का कार्यक्रम भी रखा गया। सभा में शोक संदेश राजपूताना शिक्षा मंडल, झुंझुनू प्रगति संघ मुम्बई (आदर्श बाल निकेतन स्कूल), श्री गोपाल गौशाला झुंझनू, माई झुंझुनूं डाॅट काॅम एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था से प्राप्त शोक संदेश का वाचन भी किया गया।