उपखंड कार्यालय पर SFI का विरोध प्रदर्शन:निजी कॉलेज पर लगाया डॉक्यूमेंट नहीं देने का आरोप, बोले- तीन साल की फीस मांग रहे, पढ़ाया एक दिन नहीं
उपखंड कार्यालय पर SFI का विरोध प्रदर्शन:निजी कॉलेज पर लगाया डॉक्यूमेंट नहीं देने का आरोप, बोले- तीन साल की फीस मांग रहे, पढ़ाया एक दिन नहीं
सरदारशहर : निजी कॉलेज के खिलाफ SFI संगठन के छात्रों ने एसडीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप था कि महाविद्यालय ने उनके मूल दस्तावेज़ जमा कर लिए थे, लेकिन उन्हें वापस नहीं किया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए यह आरोप लगाया- महाविद्यालय दस्तावेज़ वापस करने में अनावश्यक देरी कर रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि महाविद्यालय में एडमिशन के लिए छात्रों को उनके मूल दस्तावेज़ जमा करने को कहा गया था, लेकिन अब वह उन्हें वापस नहीं कर रहे हैं।
छात्रों ने बताया कि वे पहले भी एसडीएम और पुलिस थाना में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि महाविद्यालय के संचालकों और प्रशासन के बीच मिलीभगत है। SFI संगठन के नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर एक दिन के भीतर छात्रों के दस्तावेज़ वापस नहीं किए गए, तो संगठन नेशनल हाईवे को जाम कर देगा और इसके लिए पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।
कॉलेज तीन साल की फीस मांग रहा, क्लास एक दिन नहीं लगी
SFI संगठन के संयोजक संदीप भारतीय ने कहा- चौधरी एआर महाविद्यालय छात्रों को बहलाकर उनके मूल दस्तावेज़ जमा कर लेता है और फिर उन्हें वापस देने में आनाकानी करता है। महाविद्यालय 3 साल की पूरी फीस भी मांगता है, जबकि छात्रों ने एक दिन भी कॉलेज में क्लास नहीं ली है। हमने पहले भी एसडीएम और पुलिस थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
राजकुमार मेघवाल ने बताया कि उन्होंने पहले SBD राजकीय महाविद्यालय में एडमिशन लिया था, लेकिन सीटें कम होने के कारण उनका नाम नहीं आ सका। बाद में, महाविद्यालय द्वारा सीटें बढ़ाने के बाद उनका एडमिशन राजकीय सीएमडी महाविद्यालय में हो गया। उन्होंने अपने दस्तावेज़ चौधरी एआर महाविद्यालय में जमा कर दिए थे, लेकिन जब वह दस्तावेज़ वापस लेने गए, तो महाविद्यालय ने पूरी फीस की मांग की, जबकि उन्होंने एक दिन भी पढ़ाई नहीं की थी।
असमाजिक तत्वों के बहकावे में आकर विरोध कर रहे
महाविद्यालय के संचालक ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा- छात्र कुछ असामाजिक तत्वों के बहकावे में आकर ऐसा कर रहे हैं। उनका कहना था कि छात्र के परिवार के लोग महाविद्यालय में आकर इस मामले को हल करने की कोशिश करें। इस अवसर पर SFI संगठन के कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें बालवीर भारती, संदीप भारतीय, भरतराज बरोड़, अनिल बरोड़, राजकुमार मेघवाल, राजेश नायक, ज्योति, मुस्कान, रविंद्र सिंह चौहान, सुनील, रामबाबू, भरतसिंह, और अल्ताफ शामिल थे।