[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी का 80 वां वार्षिकोत्सव का प्रथम चरण आउटडोर कार्यक्रम संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी का 80 वां वार्षिकोत्सव का प्रथम चरण आउटडोर कार्यक्रम संपन्न

बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी का 80 वां वार्षिकोत्सव का प्रथम चरण आउटडोर कार्यक्रम संपन्न

पिलानी : बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी का 80वां वार्षिकोत्सव “रस्मिरथी” का प्रथम चरण आउटडोर कर्यक्रम शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे विद्यालय के सत्र-1986 बैच के पूर्व छात्र प्रवीर रंजन (आइपीएस)‌ एंव विशेष महानिदेशक एयरपोर्ट्स सीआईएसएफ के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिरला शिक्षक संस्थान पिलानी के निदेशक मेजर जनरल एस एस नायर ने की। विशिष्ट अतिथि प्रवीर रंजन, पिलानी विधायक पितराम सिंह काला थे। सर्वप्रथम अतिथियों का विद्यालय प्राचार्या काजल मारवाह ने अतिथियों का पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्यअतिथि द्वारा विद्यालय कि आर्मी, नेवी व एयरफोर्स तीनों बिंगो, बैण्ड व परेड का निरीक्षण किया। तथा मार्च पास्ट की सलामी दी। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्या काजल मारवाह ने अपनेस्वागत भाषण के साथ मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय कराते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला‌। आउटडोर कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा विद्यालय के छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। अतिथियों ने आउटडोर कार्यक्रम व प्रदर्शनी में लगे मॉडलों की  सराहना की। कार्यक्रम में विधालय बर्सर महेश चंद्र पांडे, बीटी पिलानी के तत्कालीन जनसंपर्क अधिकारी कर्नल शौकत अली, विद्यालय के पूर्व छात्र, अध्यापक, अध्यापिकाएं ,छात्र व अभिभावक गण उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा घुड़सवारी के करतब, बैंण्ड वादन की मनमोहक मधुर देश भक्ति गीतों की धुनों , जूडो, कराटे ,पीटी, जिमनास्टिक आदि का मनमोहन प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस मौके पर मुख्यअतिथि द्वारा विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Related Articles