भामाशाह द्वारा विद्यालय में स्वेटर, रजिस्टर, पैन, पेन्सिल वितरित
भामाशाह द्वारा विद्यालय में स्वेटर, रजिस्टर, पैन, पेन्सिल वितरित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : वीर चक्र स्व. कप्तान बसंताराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगेरा में कार्यरत भरत कुमार अध्यापक के सुपत्र परीक्षित द्वारा विद्यालय के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त छात्र-छात्राओं को स्वेटर, पैन, पेन्सिल व रजिस्टर वितरित किए। कार्यक्रम में संस्था प्रधान मनोज कुमार कल्याण व विद्यालय का समाप्त स्टाफ तथा SDMC सदस्य परमानंद दर्जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जे पी जालोपिया व्याख्याता द्वारा किया गया।