मंड्रेला : कस्बे के नया बस स्टैंड स्थित एक कपड़े की दुकान में शनिवार अल सुबह आग लग गई। इससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दुकान संचालक मंड्रेला के वॉर्ड 6, डाबड़ी मोड़ निवासी मुस्ताक खान ने बताया कि शनिवार सुबह 6:30 बजे पड़ौसी दुकानदारों ने फोन कर बताया कि दुकान से धुआं निकल रहा है। दुकान खोली तो दुकान में आग लगी हुई थी तब उसने और पड़ोसी दुकानदारों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया किन्तु जब तक आग पर काबू पाया गया दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। इस संबंध में दुकानदार वॉर्ड 6, डाबड़ी मोड़ निवासी मुस्ताक खान ने थाने में रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि उसकी दुकान में आग लगने से उसे करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।