गुड़ा ढहर में बेटी को घोड़ी पर बिठाकर डीजे के साथ निकाली बिदौरी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : उपखंड उदयपुरवाटी के ग्राम पंचायत गुड़ा ढहर की फिरासवाली ढाणी के नाथुराम सैनी कि बेटी की शादी 22 नवम्बर शुक्रवार को है,जिससे पहले समाज/परिवार की रिति रिवाजों के अनुसार बेटी को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी लगभग 3-4 किलोमीटर तक निकाली। लड़की के चाचा पप्पू राम सैनी ने अपनी भतीजी को दिया बान। महेश सैनी (माही गुढ़ा) ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे समाज में दिन प्रतिदिन बहन बेटियों को लड़कों की तुलना में लड़कियों को भी बराबर का मान सम्मान अधिकार दिया जा रहा है। क्योंकि आज बेटियां देश के बड़े-बड़े पदों पर जाकर देश में अपनी भूमिका निभा रही है। इस मौके पर माता तीजा देवी, भींवाराम सैनी, महेंद्र सैनी, राधेश्याम सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, कृष्ण सैनी, दीपक, नरेश आदि बिंदोरी में उपस्थित थे।