बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी के नेतृत्व में विधायक के जन्मदिन पर गोमाता की पूजा अर्चना कर जन्मदिन मनाया
बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी के नेतृत्व में विधायक के जन्मदिन पर गोमाता की पूजा अर्चना कर जन्मदिन मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : विधायक विक्रम सिंह जाखल के जन्मदिन के उपलक्ष में भृगु ऋषि गोशाला गोल्याना बागोरिया की ढाणी में गोमाता की स्वामणी व गोमाता की पूजा अर्चना कर विधायक का जन्मदिन मनाया और नवलगढ़ में सुख समृद्धि व विधायक की लम्बी उम्र की कामना की । जिसमें समस्त ग्रामवासी व कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैंड से गोशाला तक, गोमाता के जयकारों के साथ पैदल मार्च भी निकाला।
इस मौके पर गोशाला के महंत, देवीपुरा सरपंच रजनीश पुनिया, देवगांव सरपंच ताराचंद भाटी, रामपुरा सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद वर्मा, बाबूलाल चिराना, शीशराम पहाड़िला, श्रीराम जांगिड़, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विनोद पारिक, सुरेश बीज भंडार, गोकुल आढ़तिया, परमेश्वर पंच, फूलचंद पंच, योगेंद्र सिंह लोहार्गल, श्योराम, आशा टांक प्रधानाचार्य, सुभाष मीणा प्राचार्य, विक्रम मीणा, कालूराम, परमेश्वर लाल पंच पहाड़िला, भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन गुर्जर, नानू राम सैनी, यूनिस खान, सचिन सैनी, दीपेंद्र स्वामी आदी लोग मौजूद रहे।