चिड़ावा : अरडावता में गैर मुमकिन रास्ते में अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया- गांव के एक व्यक्ति ने ने लगभग 20 दिन पहले इस रास्ते में अवैध रूप से रास्ते में दीवार बनाकर रास्ते को अवरुद्ध कर लिया है। जिसके कारण किसानों को आने जाने व किसानों को समय पर बुवाई नहीं कर पाने की समस्या उत्पन्न हो रही है। किसानों को इसके कारण समय पर फसल बुवाई नहीं कर पाने के कारण भारी नुकसान हो रहा है।
इस रास्ते को पूर्व में उसके पिता ने भी अतिक्रमण कर रास्ते को अवरुद्ध कर लिया था। जिसके बाद न्यायालय तहसीलदार चिड़ावा ने धारा 91 के अन्तर्गत कार्यवाही कर उसे बेदखल कर दिया था। अब उसके बेटे ने अतिक्रमण कर लिया। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने अतिक्रमण के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।