[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिसाऊ में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

बिसाऊ में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का उद्घाटन

बिसाऊ में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का उद्घाटन

बिसाऊ : बिसाऊ के भामाशाह सेठ सीताराम पोद्दार द्वारा 106 साल पूर्व स्थापित की गई यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा का शनिवार को कस्बे में बैंक की एमडी ए मणिमेखलै ने वर्चुअल उद्घाटन किया। बैंक के संस्थापक सेठ पोद्दार की जन्मस्थली पर उनकी 132वीं जयंती पर शाखा के शुभारंभ समारोह में जोनल हेड विपिन कुमार शुक्ला, डिप्टी जोनल हेड अभिषेक जैन, रीजनल हेड धीरज शर्मा की उपस्थिति में बैंक परिसर में संस्थापक सेठ सीताराम पोद्दार की मूर्ति का अनावरण भी किया गया।

समारोह में बैंक ने सीएसआर स्कीम के तहत राजकीय जोरावरमल नाथूराम पोद्दार प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमन कटेवा को भवन मरम्मत व फर्नीचर आदि के लिए 9.96 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। साथ ही बच्चों को स्कूल बैग और स्टेशनरी दी गई। इस मौके पर बैंक प्रबंधन ने संस्थापक की जयंती के अवसर सम्पूर्ण भारत की बैंक शाखाओं में प्रतिवर्ष जरूरतमंद छात्रों के लिए 5 लाख रुपए तक की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन जयंत परिहार और विवेक महला ने किया। शाखा प्रबंधक दीपक चौधरी व उप शाखा प्रबंधक पंकज मोगा ने आभार व्यक्त किया।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मुश्ताक खान, भामाशाह जगदीश कसेरा, ओमप्रकाश पोद्दार, पूर्व सरपंच भादरमल जांगिड़, सुभाष जांगिड़, सफी मोहम्मद टीटी, केके जानू, गोशाला संयोजक श्रीकिशन पारीक, भाजपा मंडल अध्यक्ष भवानी शंकर महनसरिया, कपिलेश शर्मा, सुभाष क्याल आदि मौजूद थे।

Related Articles