उप चुनाव में भाजपा पर भारी पड़ेगी राजस्थानी सिनेमा की अनदेखी : शेखावत
यू प्रमाण पत्र प्राप्त फिल्म बावळती को अनुदान देने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : निकटवर्ती गांव ख्याली निवासी फिल्म निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि राजस्थान सरकार द्वारा की गई राजस्थानी सिनेमा की अनदेखी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा पर भारी पड़ेगी। शेखावत ने आज यहां एक बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री व कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थानी सिनेमा के विकास हेतु आज तक कुछ भी नहीं किया है। यह राजस्थानी सिनेमा के साथ सरासर अन्याय है। शेखावत ने कहा कि इनसे पहले बीडी कल्ला और अशोक गहलोत ने राजस्थानी सिनेमा को हाशिए से भी बाहर धकेल दिया था। कल्ला और गहलोत वर्ष 2022 में 17 में से 11 फिल्मों को अनुदान से वंचित करके राजस्थानी सिनेमा के इतिहास के काले पन्ने बन चुके हैं। कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2022 में चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू प्रमाण पत्र प्राप्त फिल्म बावळती सहित 11 फिल्मों को अनुदान से वंचित करने के बाद अगले वर्ष 5 अन्य फिल्मों को भी एक रुपया अनुदान नहीं दिया, जबकि घोषणा यू प्रमाण पत्र वाली फिल्म को 25 लाख रुपए देने की कर रखी थी। राजस्थानी सिनेमा के साथ घोर अन्याय करने के कारण ही आज अशोक गहलोत और बीडी कल्ला घर बैठे हैं।
निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि भजन लाल शर्मा और दिया कुमारी के पद संभालने से राजस्थानी सिनेमा को काफी उम्मीदें बंधी थी, परंतु इन्होंने तो आज तक राजस्थानी सिनेमा के विकास हेतु एक शब्द तक नहीं बोला है, विकास करना तो बहुत दूर की बात है। लोकसभा आम चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले इन दोनों को बार बार अवगत करवाया था कि पीएम नरेंद्र मोदी का कहना मानो और कांग्रेस सरकार द्वारा वंचित रखी गई राजस्थानी फिल्मों को अनुदान राशि जारी करो, प्रधानमंत्री मोदी ने बार बार कहा था कि वंचितों को लाभान्वित करो। इन्होंने उनकी बात नहीं मानी तो परिणाम ये हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी को 11 सीटों का नुकसान हो गया। इस प्रकार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पीएम मोदी को अंदरूनी चोट पहुंचा रहे हैं।
शेखावत ने कहा कि एक बार फिर भजन लाल शर्मा और दिया कुमारी से यही कहना है कि और नहीं तो प्रधानमंत्री मोदी का कहना तो मानो और कांग्रेस सरकार द्वारा वंचित रखी गई केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू प्रमाण पत्र प्राप्त फिल्म बावळती सहित अन्य राजस्थानी फिल्मों को तुरंत अनुदान राशि जारी करो। अब विधानसभा के उप चुनाव आ रहे हैं। सरकार को चाहिए कि वंचित फिल्म निर्माताओं को अनुदान राशि जारी करके राहत प्रदान करे। साथ ही राजस्थानी सिनेमा के विकास हेतु ठोस योजना बनाकर वास्तव में सिनेमा का भला करे। ऐसा नहीं करने पर भाजपा का उप चुनाव में खाता खुलना भी मुश्किल है। यदि भाजपा का कोई उम्मीदवार विजयी होगा तो वो अपने बल पर ही होगा। भजन लाल शर्मा और दिया कुमारी के भरोसे तो जमानत जप्त ही मानो।उल्लेखनीय है कि शेखावत अब तक राजस्थानी भाषा में 4 फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।