भानीपुरा में 525 प्रतिभाओं को सम्मानित किया, समाज के उत्थान के लिए एकजुटता का संकल्प
भानीपुरा में 525 प्रतिभाओं को सम्मानित किया, समाज के उत्थान के लिए एकजुटता का संकल्प

टोडा : श्रीकृष्ण विकास समिति श्रीमाधोपुर के तत्वावधान में यादव समाज की प्रतिभाओं का सम्मान व दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रविवार को रायपुर जागीर के भानीपुरा गांव में स्थित बालाजी मंदिर में किया गया। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती व कृष्ण भगवान की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर िकया गया। अध्यक्षता अजीतगढ़ पंचायत समिति प्रधान शंकरलाल यादव ने की। मुख्य अतिथि सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामगोपाल यादव थे।
समारोह में वक्ताओं ने समाज में फैल रही कुरीतियों को बन्द करने को लेकर चर्चा की। समाज उत्थान के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। साथ ही बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने की बात भी कही। विशिष्ट अतिथि शाहपुरा विधायक मनीष यादव, भामाशाह समाजसेवी बलराम यादव, प्रोफेसर सीबी यादव, कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के डीन जेपी यादव, डॉ. दिनेश पाल यादव, जीएल यादव, भाजपा नेता उपेन यादव, बाबूलाल यादव, आईएएस गणपत यादव, डॉ. बनवारी लाल यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव, यादव महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र यादव, सुरेश यादव व समाजसेवी डॉ. मंगल यादव थे।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 525 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनमें निशुल्क आंखों का उपचार करने वाले सेढ़ी यादव खटकड़, नौकायन खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट बाबूलाल यादव, पर्वत रोही श्रीराम यादव का दुपट्टा व मोमेंटो देखकर सम्मान किया गया। समाजसेवी बलराम यादव ने पर्वतारोही श्रीराम यादव को 51000 देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रामगोपाल यादव ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन करना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने व समाज की वे प्रतिभा जो किसी न किसी अभाव में आगे नहीं बढ़ पा रही है उन प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें निखारने पर बल दिया। प्रधान शंकर लाल यादव ने कहा कि शिक्षा और राजकीय क्षेत्र में जाने वाली प्रतिभाओं के साथ-साथ हमें निजी क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देने होंगे ताकि बुराइयों का अंत हो सके जिस कारण समाज का विकास हो सके। कृष्ण विकास समिति के अध्यक्ष फूलचंद यादव, संरक्षक धुड़ाराम यादव व सचिव बनवारी लाल यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।