झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए झुंझुनूं पुलिस की ओर से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में शहर के मुख्य बाजारों से फ्लैग मार्च निकाला।
मार्च गांधी चौक, नेहरू बाजार, शहीदान चौक, फुटला बाजार, मोहल्ला मुगलान, बडा मोहल्ला, कपड़ा बाजार, जोशियों का गट्टा, छावनी बाजार, शाहो का कुआं, जीबी मोदी स्कूल, जेपी जानू स्कूल, रोड न एक, बीडीके अस्पताल, बस स्टेण्ड, सोनू मोनू कॉम्प्लेक्स, नगर परिषद होते हुए कलेक्ट्रेट सर्किल तक पहुंचा।
फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं से आगामी विधानसभा उपचुनाव में निष्पक्ष और भयमुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।
एएसपी राजावत ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव में संवेदनशील मतदान केंद्र और संवेदनशील क्षेत्रों मतदाताओं को सुरक्षा का एहसास करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। शहरवासी से निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया है।
इस दौरान सीओ सिटी वीरेन्द्र कुमार, कोतवाली थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे, कोतवाली थाना के जाब्ता के साथ बीएसएफ के जवान मौजूद रहे।