रॉयल्टी ठेके पर फायरिंग,जेसीबी से गाड़ी को पलटा, VIDEO:सरिए से हमला कर बुजुर्ग का सिर फोड़ा, वाहनों में की तोड़फोड़
रॉयल्टी ठेके पर फायरिंग,जेसीबी से गाड़ी को पलटा, VIDEO:सरिए से हमला कर बुजुर्ग का सिर फोड़ा, वाहनों में की तोड़फोड़

नीमकाथाना : क्रेशर और रॉयल्टी कर्मचारियों के बीच विवाद के बाद मारपीट और फायरिंग हो गई। इस दौरान जेसीबी से पिकअप को टक्कर मारकर पलटा दिया। इस दौरान घटना रॉयल्टी नाके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना नीमकथाना जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव टोडा के पास स्थित तेलीवाड़ा मोड की है।

सदर थाना सीआई विजय सिंह ने बताया-रॉयल्टी नाके की कंपनी ब्लैक सी के जरनल मैनेजर मानवेंद्र सिंह ने नीमकाथाना सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया-शनिवार रात 12:30 से 1 बजे के बीच चार डंपर, दो जेसीबी, एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार में होकर करीब 70 से 80 लोग रॉयल्टी नाके पर आए। जिसमें टोडा सरपंच सीताराम यादव के साथ कई बदमाश थे। उन्होंने आते ही कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद कर्मचारी जैसी ही भागने लगे तो आरोपियों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके बाद कैश काउंटर पर बैठे कर्मचारी भंवर सिंह के सिर पर लोहे के सरिए से वार किया। जिससे भंवर सिंह घायल हो गया। वहीं फायरिंग के बाद नाके के कर्मचारी डरकर भाग गए।
मानवेंद्र सिंह ने बताया-इसके बाद आरोपियों ने जेसीबी की मदद से मौके पर खड़ी कैंपर गाड़ी को 3 बार टक्कर मारकर उसे पलटा दिया। इसके बाद बदमाशों ने कैश काउंटर से 50-55 हजार रुपए कैश और काटी हुई रसीद लेकर फरार हो गए।

रॉयल्टी कर्मचारी देवेश कुमार ने बताया-रात 1 बजे जब वे नाके पर गाड़ियों की रॉयल्टी पर्ची काट रहे थे, तभी कुछ लोग आए और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग भंवर सिंह (60) के सिर में लोहे के सरिए से वार किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नीमकाथाना जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। रॉयल्टी कर्मचारियों ने बताया-नाके के पास एक डामर प्लांट अवैध रूप से स्थापित है, जो इस विवाद का कारण बना।

रॉयल्टी की मेजरमेंट को लेकर हुआ था विवाद
नाका कर्मचारी बबलू ने कहा कि गुरु जी क्रेशर के अंदर डामर का अवैध प्लांट लगा हुआ है, जिसकी रॉयल्टी की मेजरमेंट को लेकर यह झगड़ा हुआ था। रॉयल्टी नाके के कर्मचारियों को गुरुजी क्रेशर के कांटे पर बुलाया गया था, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उनकी कैंपर गाड़ी छीन ली और उनके साथ मारपीट की गई।
सदर थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को फायरिंग की सूचना मिलने पर टोड़ा चौकी से स्टाफ भेजा गया था। शनिवार सुबह मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। फायरिंग की बात भी सामने आई है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।