इंडियन आर्मी के लिए 150 से अधिक रोबोट्स तैयार कर देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजेंगे
इंडियन आर्मी के लिए 150 से अधिक रोबोट्स तैयार कर देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजेंगे

जयपुर : स्टूडेंट्स को प्लेटफॉर्म मिलेगा, तभी वे अपनी क्रिएटिविटी को बेहतर तरीके से दिखा सकेंगे। नए आईडियाज जनरेट करेंगे और इंडस्ट्री में इनोवेटिव प्रॉडक्ट्स लेकर आएंगे। इसे साकार करते हुए कई मॉडल्स व प्रोजेक्ट्स गुरुवार से शुरू हुए टेक कनेक्ट के पहले दिन देखने को मिले। इसी मंच पर क्लब फर्स्ट रोबोटिक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर मोहन चौधरी टीम के साथ शामिल हुए।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर कंपनी के चौधरी ने बताया कि जयपुर में 1100 रोबोट झुंड में एक से दूसरे जगह पर आगे बढ़ रहे थे। सभी रोबोट्स को यूएसए से क्लाउड इंटीग्रेशन की मदद से कमांड दिए जा रहे थे। इंडियन आर्मी के लिए 150 से अधिक रोबोट्स तैयार करेंगे। सभी रोबोट्स को देश के कई हिस्सों में भेजे जाएंगे। प्रोग्राम के तहत 4 श्रेणियों में प्रदर्शनी लगाई गई। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने इसका उद्घाटन किया। नई शिक्षा नीति की बात करते हुए इसके लाभ बताए और कहा कि यह युवाओं को जॉब देने के काबिल बनाने पर और कौशल विकास पर आधारित है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में अपना हरसंभव योगदान दें और भारत को नंबर वन बनाएं। राजस्थान के उद्धोग व वाणिज्य के केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ गेस्ट ऑफ ऑनर थे। उद्घाटन समारोह में विज्ञान भारती राजस्थान के सचिव डॉ. मेघेंद्र शर्मा और पूर्णिमा ग्रुप के चेयरमेन शशिकांत सिंघी भी उपस्थित थे। ये मौका था, सीतापुरा स्थित पूर्णिमा कॉलेज में शुरु हुए टेक कनेक्ट के पहले दिन का।
टेक कनेक्ट }पूर्णिमा कॉलेज में शुरु हुआ तीन दिवसीय कार्यक्रम
हेल्थ; सीपीआर की जानकारी दी } एसएमएस मेडिकल कॉलेज की ओर से बेसिक लाइफ सपोर्ट सीपीआर की जानकारी दी गई। राष्ट्रपति से सम्मानित राजकुमार राजपाल और राधेलाल शर्मा टीम ने बताया कि यदि व्यक्ति बेहोश है तो उसका रिस्पॉन्स चेक करें। रिस्पॉन्स ना दे तो 10 सेकेंड में गले के पास कैरोटिड नब्ज को देखे। दोनों हाथ लॉक करके छाती के बीच हथेली रखकर छाती को 1 मिनट में 100 से 120 बार 2 से 2.4 इंच तक दबाए। 30 बार दबाने के बाद दो बार मुंह से श्वास देंगे श्वास दे।
टेक्नोलॉजी; वाई फाई से कंट्रोल होगी कार }पूर्णिमा कॉलेज के स्टूडेंट्स के ग्रुप ने आरसी कार का वर्किंग मॉडल तैयार किया। यह वाई फाई से चलती है। इसमें मोटर लगी है, पावर के लिए पावर बैंक लगाए गए हैं। इसे रिमोट से वाई फाई की मदद से चला सकते हैं। मालगोदाम में इंसानी दखलअंदाजी के बिना सामान को एक से दूसरे स्थान पर लेकर जा सकते हैं। इसे तैयार करने 4 हजार रु की लागत आई।
सेफ्टी; अब आग बुझाएगा रोबोट }क्लब फर्स्ट रोबोटिक्स के चीफ मार्केटिंग अॉफिसर मोहन चौधरी ने दावा करते हुए बताया, इनकी कम्पनी देश की पहली फायरफाइटिंग रोबोट तैयार कर रही है। यह भयंकर आग वाली जगह जाकर आग बुझाएगी। इसे दिल्ली के गाजीपुर कचरे के पहाड़ पर लगी आग बुझाने में इस्तेमाल में लिया गया। इनकी कम्पनी ऐसे रोबोट तैयार कर रही हैं जिसका भविष्य में वॉर जैसी सिचुएशन में दुश्मनों से लड़ने में कारागार सिद्ध होगी।