[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीकानेर : बीएसएफ ने जब्त की दो किलो हेरोइन, पाकिस्तान से तस्करी कर सीमा पार भेजी गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
बीकानेरराजस्थानराज्य

बीकानेर : बीएसएफ ने जब्त की दो किलो हेरोइन, पाकिस्तान से तस्करी कर सीमा पार भेजी गई

बीएसएफ ने हेरोइन जब्त कर पुलिस के हवाले कर दी है। मामले की जांच अब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों करेंगी। मामले की जानकारी के बाद खाजूवाला डीवाईएसपी विनोद कुमार थाना अधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

बीकानेर : राजस्थान के बीकानेर जिले की खाजूवाला भारत-पाक सीमा पर भारतीय सुरक्षा बलों ने 2 किलो हेरोइन जब्त की। बीएसएफ की 114 वीं वाहिनी बटालियन ने डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की।  बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए इस हेराइन की तस्करी की गई है।

बीएसएफ ने हेरोइन जब्त कर पुलिस के हवाले कर दी है। मामले की जांच अब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों करेंगी। मामले की जानकारी के बाद खाजूवाला डीवाईएसपी विनोद कुमार थाना अधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि 2021 में भी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 56 किलो हेरोइन बरामद की थी। इस पूरे मामले में एनसीपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान की सीमा से बॉर्डर क्षेत्र इलाके में लगातार हेरोइन की तस्करी की जा रही है। पाकिस्तान की सीमा से सटे बीकनेर और श्रीगंगानगर सहित अन्य जिलों में इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं।

Related Articles