पुलिस का ऑपरेशन भरोसा:लुटेरी एस्कॉर्ट गैंग; वेबसाइट से 100 शिकार किए, बुलाते फिर मारपीट कर लूट ले जाते,
पुलिस का ऑपरेशन भरोसा:लुटेरी एस्कॉर्ट गैंग; वेबसाइट से 100 शिकार किए, बुलाते फिर मारपीट कर लूट ले जाते,

जयपुर : शहर में जयपुर एस्काॅर्ट के नाम से वेबसाइट बनाकर ऑन डिमांड युवतियां सप्लाई करने के नाम पर लाेगाेें से लूटने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। कंट्राेल रूम में आए एक फाेन से यह पूरा मामला खुला। शुक्रवार आधी रात को करणी विहार थाना क्षेत्र में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस की गाड़ी को कई बार टक्कर मारकर बदमाश भाग गए। बचने को पुलिस ने हवाई फायरिंग और पीछा करते हुए होटल पहुंची।
जहां 7 युवतियां और 3 युवक मिले, जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से जब्त मोबाइलों में सैकड़ों लोगों से लड़की सप्लाई करने के संबंध में चैट मिली है। ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि इस गैंग ने 100 से ज्यादा लोगों से ठगी की है। इस गैंग के सरगना सहित 5 आरोपी फरार हैं।
गिरोह का शिकार गंभीर घायल एक युवक गुरुवार रात से आईसीयू में भर्ती है। 27 सितंबर तड़के साढ़े चार बजे उसके दोस्त ने कंट्राेल रूम में फाेन कर मारपीट की जानकारी दी थी। फिर फाेन बंद कर लिया। पुलिस ने पहल करते हुए पीड़ित से संपर्क करने की कोशिश करती रही। अगले दिन मोबाइल ऑन हुआ तो पीड़ित अस्पताल में भर्ती मिला। परिवार ने आपबीती बताई मगर रिपोर्ट देने से मना कर दिया। पुलिस उसी दिन जयपुर एस्काॅर्ट वेबसाइट और कॉल डिटेल खंगाली। बाेगस ग्राहक बनाकर युवती की डिमांड की और बदमाशों की बताई जगह पर दबिश दी।
सुंदर फाेटाे दिखाते, सुनसान जगह पर बुलाते, गैंग में कई राज्यों की लड़कियां
गिरफ्तार आरोपी नेहा सिंह प्रतापगढ़ यूपी, अनजुली टोकबी दीमापुर, जया विश्वास त्रिपुरा, रेशमा बेगम गोलाघाट आसाम, श्वेता कुमारी गुरु ग्राम हरियाणा, राधिका शर्मा उत्तराखंड, जुलेखा वाहिद मंसूरी मुम्बई, सोरीफुल मोरी-गांव आसाम, सोनू कुमार बैरवा राजगढ़ अलवर व विवेक धाभाई मंडावा झुंझुनूं के रहने वाले हैं। विवेक धाभाई करणी विहार में उमराव हवेली के नाम से होटल चलाता हैं और उसमें सोनू मैनेजर है।
इस गैंग में शामिल कमला नेहरू नगर निवासी कमलेश शर्मा, कचनार निवासी दीपक मीणा, मीनावाला निवासी प्रधान गुर्जर, नागौर निवासी मुकेश चौधरी व कैलाश चंद सहित कई लोग फरार चल रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक कार जब्त कर ली। गिरफ्तार आराेपियाें ने पूछताछ में बताया कि लड़की डिमांड करने वालों को सुनसान जगह पर बुलाकर पैसे छीन लेते और विरोध करने पर रेप केस में फंसाने की धमकी देते। ऐसे में बदनामी के डर से कोई भी थाने में भी रिपाेर्ट कराने नहीं जाता।
पुलिस ने पीछा किया, बदमाश गाड़ी को टक्कर मार भागे, एसएचओ ने फायर किया
पुलिस टीम ने बोगस ग्राहक बनकर लड़की की डिमांड की तो बदमाशों ने गांधी पथ पर होटल के पास सुनसान जगह पर बुलाया। रैकेट के लाेग युवती को लेकर वहां पहुंचे। रुपए लेकर पुलिसकर्मियाें से भी मारपीट कर दी और भाग गए।
मुरलीपुरा एसएचओ सुनील कुमार की टीम ने पीछा किया तो बदमशों ने पुलिस की गाड़ी को भी अपनी कार से टक्करें मारते हुए भाग छूटे। कुछ देर बाद कार होटल उमराव हवेली की पार्किंग में मिली। वहां पर भी पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी तो एसएचओ ने हवाई फायर किए, लेकिन बदमाश भाग गए। पकड़े गए बदमाशों के मोबाइल में मिली चैट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पीड़ित डर रहे थे, डीसीपी ने खुद टीम बनाकर खाेला रैकेट
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि मामला सामने आने पर पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू की तो बड़ी गैंग का खुलासा हुआ। मुरलीपुरा एसएचओ सुनील कुमार ने कॉल डिटेल से बदमाश चिह्नित किए। अस्पताल में भर्ती युवक के परिजनों ने गैंग के खिलाफ मुरलीपुरा थाने में भी केस दर्ज करवाया है।