[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महाराजा अग्रसेन बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ:10 टीमों ने लिया हिस्सा, देर रात तक चले मुकाबले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

महाराजा अग्रसेन बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ:10 टीमों ने लिया हिस्सा, देर रात तक चले मुकाबले

महाराजा अग्रसेन बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ:10 टीमों ने लिया हिस्सा, देर रात तक चले मुकाबले

नीमकाथाना : नीमकाथाना महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम के तहत युवा अग्रवाल समाज की ओर से बैडमिंटन प्रतियोगिता गुरुवार रात को जेपी पैलेस में शुरू हुई। उद्घाटन राधा रानी ग्रुप के अध्यक्ष हेमंत पंसारी और ग्रुप सदस्यों ने किया।

दिन रात तक रोमांचित मुकाबले हुए। गेम देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बैडमिंटन प्रतियोगिता में करीब 10 टीमों ने भाग लिया है 10 टीमों के खिलाड़ियों का पहले तो टेस्ट मैच खेला गया उसके बाद कंपटीशन खेला गया। आज शाम तक फाइनल मुकाबला होने की उम्मीद है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रेखा अग्रवाल और नीतू गर्ग के बीच खेला गया।

बता दे की महाराजा अग्रसेन जयंती की उपलक्ष में युवा अग्रवाल समाज की ओर से नीमकाथाना में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसमें रॉयल्स क्लब की टीम ने क्रिकेट का खिताब जीता था। वही उप विजेता महाकाल क्लब झुंझुनू रहा था।

यह रहे मौजूद महिला अग्रवाल समाज अध्यक्षा अनीता गोयल, गोमती अग्रवाल, रेखा गोयल, पूजा मेंगोतिया, अरुण अग्रवाल, प्रवीण रायपुर वाले, राकेश अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, विष्णु महाजन, हर्षित चेतानी सहित अनेक पदाधिकारी और लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंकित पंच ने किया।

Related Articles