[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसडीएम और डीएसपी ने किया जेल का निरीक्षण:कैदियों की ली तलाशी, सफाई को लेकर जेल स्टाफ को दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

एसडीएम और डीएसपी ने किया जेल का निरीक्षण:कैदियों की ली तलाशी, सफाई को लेकर जेल स्टाफ को दिए निर्देश

एसडीएम और डीएसपी ने किया जेल का निरीक्षण:कैदियों की ली तलाशी, सफाई को लेकर जेल स्टाफ को दिए निर्देश

नीमकाथाना : नीमकाथाना एक महीने में अधिकारियों ने दूसरी बार सब जेल का औचक निरीक्षण किया गया है। पिछली बार 19 अगस्त को अधिकारियों निरीक्षण किया था। एसडीएम अमिता मान और डीएसपी अनुज डाल ने छावनी में स्थित जेल का औचक निरीक्षण किया।करीब 40 मिनट तक जेल को चेक किया। साथ ही कैदियों की तलाशी ली गई।

एसडीएम अमिता मान ने बताया कि सब जेल में सफाई को लेकर जेल स्टाफ को निर्देश दिए गए है। जेल के अंदर मौजूद 81 कैदियों की तलाशी ली गई, इसके साथ ही शौचालय, मेस कपड़े आदि को भी चेक किया गया। डीएसपी अनुज डाल ने बताया कि कैदियों के इंटर रजिस्टर को भी चेक किया गया। इससे पहले 9 अगस्त को जेल का औचक निरीक्षण किया गया था। दो महीने में दो बार जब जेल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। वही शौचालय, मेस में सफाई रखने को लेकर एसडीएम ने जेल स्टाफ को निर्देश दिए है।

इस दौरान एसडीएम अमिता मान, डीएसपी अनुज डाल, कोतवाली थाना अधिकारी हरिनारायण मीणा, फूलाराम कार्यवाहक जेलर, अंदर इंचार्ज छोटूराम राठी, प्रहलाद सैनी मौजूद रहे।

Related Articles