[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

23 अक्टूबर को चूरू में आयोजित होगा राइजिंग चूरू इन्वेस्टमेंट सम्मिट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

23 अक्टूबर को चूरू में आयोजित होगा राइजिंग चूरू इन्वेस्टमेंट सम्मिट

जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने चूरू राइजिंग इन्वेस्टमेंट सम्मिट के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू : जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने गुरुवार को डीओआईटी वीसी सभागार में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट सम्मिट के तहत 23 अक्टूबर को जिले में आयोजित होने वाले राइजिंग चूरू इन्वेस्टमेंट सम्मिट को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राइजिंग चूरू इन्वेस्टमेंट सम्मिट में प्रतिभागी सभी विभागों के अधिकारी निवेशकों से समन्वय करें तथा जिले में अधिक अधिक निवेश के प्रयास करें। जिले की औद्योगिक प्रगति जिले व प्रदेश की प्रगति को इंगित करती है। इसलिए अधिकारी निवेशकों को प्रोत्साहित कर औद्योगिक विकास को गति दें।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यवसाय हेतु भू – रूपान्तरण के मामले शीघ्र निस्तारित करें। इस दौरान उन्होंने राइजिंग चूरू इन्वेस्टमेंट सम्मिट के आयोजन के संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक जानकारी भिजवाने तथा सम्मिट के आयोजन से संबंधित समस्त गतिविधियों को समयबद्ध ढंग से संपादित करने के निर्देश दिए।

उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने राइजिंग चूरू इन्वेस्टमेंट सम्मिट के आयोजन से संबंधित बिंदुओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि राज्य में रोजगार के अवसर सृजन करने हेतु राज्य स्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट सम्मिट -2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में 23 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले राइजिंग चूरू इन्वेस्टमेंट सम्मिट -2024 कार्यक्रम में पर्यटन विभाग, खान विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, रीको सहित विभागों के माध्यम से जिले में आने वाले नए निवेशको को आमंत्रित कर एमओयू संपादित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि चूरू जिले में सौर ऊर्जा, वुडन हैण्डीक्राफ्ट, सालासर में टूरिज्म इत्यादि सैक्टर्स में निवेश व रोजगार की अपार संभावनाए है। निवेशको को बढावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा नई एमएसएमई पॉलिसी, रिप्स 2024, एक्सपोर्ट पॉलिसी सहित ईज ऑफ डूइंग बिजनस जैसे प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।

इस दौरान चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, लोहिया महाविद्यालय डॉ रविन्द्र कुमार, कृषि विस्तार संयुक्त निदेशक डॉ जगदेव सिंह, रीको आरएम एसके गुप्ता, डिसकॉम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, एलडीएम अमरसिंह, डॉ निरजंन लाल चिराणिया, संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश, चूरू नगरपरिषद एक्सईएन पूर्णिमा यादव, सहायक खनि अभियंता नौरंगलाल मेघवाल, उद्योग सहायक आयुक्त उजाला सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles