जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार सैनी
सिंघाना : पंचायत समिति के ढाणा ग्राम पंचायत सभागार में मंगलवार को भारत सरकार के निर्देशानुसार पूर्व में पीएमएवाई के अन्तर्गत 14 पूर्ण आवासों के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबिया, आवास पूर्णता प्रामण पत्र, श्रीफल, शाॅल, मिठाई की टोकरी, फुल माला, गुलदस्ता भेट कर सम्मानित किया। वहीं 30 नव-स्वीकृत आवसों के लाभार्थियो को स्वीकृति आदेश प्रदान किए गए। साथ ही लाभार्थियों को पीएमएवाई (जी) के निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण विकास अधिकारी दारा सिंह ने दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी दारा सिंह ने की। मुख्य अतिथि सरपंच विकास कुमार सैनी थे। विशिष्ट अतिथि उम्मेद सिंह, सरपंच घरडाना खुर्द रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द्र कुमार गौड ने किया।
इस दौरान विश्म्भर दयाल सहायक विकास अधिकारी आवास प्रभारी, महेश कुमार धायल, विजय सिंह, पारस झाझड़िया, संदीप कुमार यादव, पुष्पेन्द्र यादव, रामकुमार मीणा, नरेश कुमार, गणेश कुमावत, वरिष्ठ सहायक श्यामसुन्दर, कमलेश कुमार शर्मा, पूनम सैनी, पंकज कुमार, संदीप यादव, अशोक कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।