रामलाल शिक्षण संस्थान के दो छात्रों का राज्य स्तर पर हुआ चयन
रामलाल शिक्षण संस्थान के दो छात्रों का राज्य स्तर पर हुआ चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
अलसीसर : 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अलसीसर की रामलाल शिक्षण संस्थान के दो छात्रों का अलग अलग खेलों में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ। संस्थान निदेशक मनफूल सिंह ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न 68वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में संस्थान के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत रामलाल शिक्षण संस्थान ने जिला स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया। छात्र वर्ग 19 वर्षीय फुटबॉल टीम में छात्र शहजान पुत्र खालिद हुसैन, धनूरी का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। कुश्ती में संस्थान का छात्र जिले में प्रथम स्थान पर रहा। ग्रीको रोमन कुश्ती में तौहिद पुत्र फरियाद अली जाबासर का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। फुटबॉल की टीम और दोनों छात्रों का संस्थान में पहुंचने पर स्वागत किया गया। राज्य स्तर पर चयन होने पर दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।