[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केटीएसएस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, 2007 के बाद रिटायर हुए कर्मचारी 19 सितंबर तक रजिस्टेशन करवा कर मेडिकल सुविधा का उठा सकते है लाभ……..सैनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केटीएसएस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, 2007 के बाद रिटायर हुए कर्मचारी 19 सितंबर तक रजिस्टेशन करवा कर मेडिकल सुविधा का उठा सकते है लाभ……..सैनी

केटीएसएस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, 2007 के बाद रिटायर हुए कर्मचारी 19 सितंबर तक रजिस्टेशन करवा कर मेडिकल सुविधा का उठा सकते है लाभ……..सैनी

खेतड़ी नगर : खेतड़ी तांबा श्रमिक संघ (एटक) कार्यालय में सोमवार देर शाम को यूनियन कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता खुशीराम यादव ने की। बैठक के दौरान कोलकात्ता में आयोजित एनजेसीसी की मीटिंग को लेकर चर्चा हुई। केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी ने बताया कि कोलकात्ता में एनजेसीसी की मीटिंग के दौरान अंडरग्राउंड अलांस, ग्रेच्वेटी, एसएलपीएल सहित विभिन्न कल्याणकारी योजना के निर्णय लागु करने के बारे में विस्तार से बताया। सैनी ने बताया कि एनजेसीसी की मीटिंग के दौरान रिटायरमेंट हुए कर्मचारियों को मेडिकल स्कीम में शामिल होने के लिए 19 सितंबर तक उन्हें अपना फार्म भर कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

उन्होंने बताया कि 2007 के बाद एचसीएल के रिटायर हुए कर्मचारी ही शामिल हो सकते है। उन्होंने बताया कि ठेका कामगारों का बकाया चल रहे भुगतान में से करीब एक करोड़ रूपए का भुगतान करवाया, साथ ही उच्च न्यायलय में चल रहा समान काम समान वेतन केस के बारे में ठेका कर्मियों को विस्तार से जानकारी दी। विशाखापटनम में आयेाजित एटक की राष्ट्रीय परिषद की मिटींग में लिए गए निर्णयों के बारे में बताया। दौरान सीपीएम राष्ट्रीय महासचिव सीतारामयेचरी व यूनियन के पूर्व संगठन सचिव खम्माराम ढाका के निधन पर उनके चित्र के समक्ष दिप प्रज्जवलित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की। इस मौके पर केटीएसएस कार्यकर्ता, ठेकाकर्मी आदि ने चार श्रम संहीतायें जो मालिक पक्षी बनाई गई है उसका विरोध करने के लिए 23 सितंबर को देश भर में काला दिवस मनाने का निर्णय लिया।

Related Articles