[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में 68वीं क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू:12 टीमों के 192 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, चार दिनों तक होंगे मैच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशनीमकाथानाराजस्थानसीकर

नीमकाथाना में 68वीं क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू:12 टीमों के 192 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, चार दिनों तक होंगे मैच

नीमकाथाना में 68वीं क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू:12 टीमों के 192 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, चार दिनों तक होंगे मैच

नीमकाथाना : 68वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज गुढ़ा स्कूल में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर रहे। इसके साथ ही जिले में आज कई अन्य खेल प्रतियोगिताओं का भी आगाज हुआ। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया है।

शहर के बाइपास पर स्थित गुढ़ा स्कूल में 68वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर और स्कूल चेयरमैन संपत बेनीवाल ने झंडा रोहण कर परेड की सलामी लेकर किया। यह प्रतियोगिता 15 सितंबर से 19 सितंबर तक आयोजित होगी, जिसमें 12 टीमों के 192 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि प्रेमसिंह बाजौर ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में हमेशा बड़ी सोच रखनी चाहिए। जो व्यक्ति बड़ी सोच रखता है, उसे कोई भी ताकत आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी होते हैं। खेलों से बच्चों का मानसिक तनाव दूर होता है।

उन्होंने आगे कहा कि नीमकाथाना को अभी हाल ही में जिला बनाया गया है, लेकिन यह अभी भी ग्रामीण परवर्ती के हिसाब से चल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में जिले का विस्तार होगा, शिक्षा में बदलाव आएगा, और शैक्षिक विकास की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Related Articles