दरगाह हजरत कमरूदीन शाह के उर्स का पहले दिन महफिले कव्वाली हुई
दरगाह हजरत कमरूदीन शाह के उर्स का पहले दिन महफिले कव्वाली हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मफ आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : दरगाह हजरत कमरूदीन शाह के तीन दिवसीय उर्स का पहले दिन महफिले कव्वाली हुई। जिसमें जयपुर की गुलाम हुसैन नजमी एंड संस कव्वाल पार्टी ने देखो शाहे कमर का मेला किस शान से आया है, मुझ बेनसीब को कमर ने बुलाया है, शरे बाजार है सारा जमाना रहमतें आलम, छुपाना अपनी कमली में, शाहे कमर ओरों को मिला अपने मुकद्दर से मिला है,
मुझे तो मुकद्दर भी तेरे दर से मिला है, कव्वाली पेश कर दाद बटोरी, इस अवसर पर दरगाह गदीनशीन एजाज नबी, उर्स संयोजक अशरफ खान मोयल, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, अब्दुल मजीद अब्बासी, रफीक खान प्राचार्य, शब्बीर लीलगर, भंवर खान अंसारी, शमशाद लाला, सज्जाद हैदर, खुर्शीद हुसैन खुर्शीद, अब्दुल खुर्रम इस्लाम, मौलाना मोहम्मद, मौलाना इकबाल, मौलाना रिजवान, गालिब एजाज, यूनुस अली, मुरारी सैनी बड़ागांव, गुलाम हुसैन, शकील खान धनूरी, विकास डांगी सीतसर, लतीफ सब्जीफरोश समेत अनेक अकीदतमंद थे।