सड़क पर जगह-जगह हुए गड्डे, लोग परेशान:चूरू जाने वाली मुख्य सड़क हुई क्षतिग्रस्त, आए दिन वाहन चालक हो रहे चोटिल
सड़क पर जगह-जगह हुए गड्डे, लोग परेशान:चूरू जाने वाली मुख्य सड़क हुई क्षतिग्रस्त, आए दिन वाहन चालक हो रहे चोटिल

सरदारशहर : सरदारशहर में तिरंगा चौक के पास चूरू जाने वाली मुख्य सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण इस तरफ वाहनों का अवागमन बंद है।
इसी प्रकार कच्चा बस स्टैंड मैन रोड़,सोमनाथ आश्रम के आगे,बुकनसर बास,पीचकराईताल से शिमला जाने वाली,खेजड़ा से पीचकराई ताल आने वाली मुख्य सड़क जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्डे पड़ने से आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। फिर भी पीडब्लूडी विभाग सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी ध्यान तक नहीं दे रहे है जिसके कारण आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

इसी प्रकार वार्ड पार्षद हंसराज सिद्ध ने बताया कि टूटी हुई सड़कों को सही करवाने के लिए पीडब्लूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। उसके जल्द बाद समस्या का समाधान का प्रयास करेंगे। टूटी सड़को को सही करवाने के लिए कई बार सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन ने किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की है। बड़े बड़े गड्ढे को भरने के लिए बड़े-बड़े सड़क पर पत्थर डाले गए हैं।
जल्द टूटी सड़कों को सही करवाया जायेगा – एसडीएम वर्मा
सरदारशहर एसडीएम मीनू वर्मा ने कहा कि टूटी हुई सड़कों को जल्द सही करवाने के लिए पीडब्लूडी विभाग सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक लूगी जल्द समाधान का प्रयास करेगें।