नीमकाथाना : जिला कलक्टर शरद मेहरा ने गुरुवार को पाटन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलक्टर ने स्कूल के पुस्तकालय, प्रयोगशाला लैब, छात्राओं के हॉस्टल, खेल मैदान, भोजन कक्ष, रसोईघर आदि का अवलोकन किया तथा प्राचार्य को स्कूल परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उप प्राचार्य डॉक्टर पूनम खेदड़ ने कलक्टर को बताया कि स्कूल में 452 छात्र-छात्राओं का नामांकन है और छात्र-छात्राओं को स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से अध्ययन कराया जाता है। जिला कलक्टर ने करियर को लेकर विद्यार्थियों के मन में उत्पन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया. साथ ही विद्यार्थियों को हमेशा सभी परिस्थितियों में खुश रहने की सलाह दी. विद्यार्थियों को एवं कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए निरन्तर कार्य करने की सलाह भी दी गई। इस दौरान पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा, जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।