चूरू : चूरू में कॉलेज स्टूडेंट से एनसीसी का सी सर्टिफिकेट देने के एवज में एनसीसी के सूबेदार और उसके दोस्त ने शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। आरोपियों ने पीड़िता के मोबाइल में अश्लील मैसेज भी भेजे। कॉलेज स्टूडेंट ने दोनों के खिलाफ महिला थाने में बुधवार शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महिला थाने के एएसआई रामचंद्र चेतीवाल ने बताया कि 19 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट ने रिपोर्ट में बताया कि साल 2021 में उसने एनसीसी ज्वाइन की थी। इसके बाद एनसीसी ऑफिस चूरू में कार्यरत सूबेदार कैंप में ग्रुप बनाने का काम करता था। उसने एनसीसी का सी सर्टिफिकेट दिलवाने की बात कही, लेकिन इसके लिए लैंगिक रूप से सहयोग करने का दबाव बनाया। इसमें सहयोग नहीं करने पर स्टूडेंट का करियर बर्बाद करने की भी धमकी देने लगा। स्टूडेंट ने सूबेदार पर गलत रूप से फेल कर लाइफ बर्बाद करने का आरोप लगाया।
शारीरिक संबंध बनाने के लिए किए मैसेज एएसआई रामचंद्र चेतीवाल ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपी का चूरू से जम्मू कश्मीर ट्रांसफर हो गया है। स्टूडेंट ने आरोपी के कहने पर उसके दोस्त पर मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने स्टूडेंट को मामले में समझौता करने और शारीरिक संबंध बनाने में सहयोग करने पर एनसीसी के सभी फायदे दिलवाने के भी मैसेज किए।
कमांडिंग ऑफिसर से की शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि इसके लिए एनसीसी ऑफिस में कमांडिंग ऑफिसर से शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई। आरोपी और उसका दोस्त शारीरिक संबंध के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस कर रही जांच महिला थाने के थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर महिला थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसकी जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है।
शिकायत मिलने पर एसपी को पत्र लिखा था लेटर इस संबंध में कंमाडिंग ऑफिसर कर्नल आलोक रॉय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत मिलने पर 29 अगस्त को एसपी को पत्र लिखा था। वहीं पीड़िता के द्वारा शिकायत किये गये मोबाइल नंबर हमारे किसी कर्मचारी के नहीं है। एसपी ऑफिस से हमें शिकायत का जवाब मिला की यह मामला महिला उत्पीड़न का है। इसलिए खुद पीड़िता को इसकी शिकायत करनी होगी। पीड़िता अपने परिजनों के साथ ऑफिस आई थी। उससे समझाइश भी गई है।
उन्होंने ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाए है कि सूबेदार ने उसको एनसीसी सी सर्टिफिकेट परीक्षा में फेल कर दिया है। जबकि एनसीसी सी सर्टिफिकेट परीक्षा लेने के लिए जयपुर, कोटा और पिलानी से ऑफिसर आये हुए थे। उन्होंने पारदर्शिता के साथ परीक्षा ली है। इसमें स्टूडेंट फेल हुई है। इसमें हमारा क्या दोष है। जबकि एनसीसी सी सर्टिफिकेट परीक्षा को अप्रैल 2023 में हुई थी। जिस सूबेदार पर वह आरोप लगा रही है उसके ट्रांसफर के दो महीने बाद उसने आरोप लगाए है। वह जिस कैंप की बात कर रही है वह 2023 में हुआ था।