सीकर में फिल्मी स्टाइल से लाखों की लूट:बदमाशों ने व्यापारियों की गाड़ी का पीछा किया, मारपीट व तोड़फोड़ कर 2.97 लाख लेकर भागे
सीकर में फिल्मी स्टाइल से लाखों की लूट:बदमाशों ने व्यापारियों की गाड़ी का पीछा किया, मारपीट व तोड़फोड़ कर 2.97 लाख लेकर भागे

सीकर : सीकर जिले के धोद थाना इलाके में बकरा व्यापारियों से लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने व्यापारियों की गाड़ी के आगे-पीछे तीन गाड़ियां लगा कर उनकी पिकअप गाड़ी रोक ली और मारपीट करते हुए लाखों रुपए का कैश छीन कर भाग गए।
पुलिस को दी रिपोर्ट में बकरा व्यापारी रामावतार (35) निवासी लोसल, सीकर ने बताया कि वह बकरा व्यापारी है और सीकर में बकरे खरीद कर बेचने का काम करता है। आज शाम को वह बकरे बेचकर अपने साथियों खालिद व आयान के साथ सीकर मंडी से वापस लोसल जा रहा था। इस दौरान कांसली के पास भेरुजी मोड पर पीछे से बिना नंबरों की स्विफ्ट, स्कॉर्पियो व कैंपर गाड़ी आई। तीनों गाड़ियों में करीब 15 बदमाश सवार थे।
बदमाशों ने व्यापारियों की गाड़ी का पीछा कर उनकी गाड़ी के आगे-पीछे अपनी गाड़ियां लगा कर उन्हें रोक लिया और उनके साथ लाठी-सरियों से मारपीट की। बदमाशों ने गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। जिसके बाद बदमाश गाड़ी में रखे 2 लाख 97 हजार कैश लूट कर भाग गए। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को धोद सीएचसी में भर्ती कराया गया।
तीनों घायलों की हालत गंभीर होने पर सीकर के एसके अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।