[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

14 दिवसीय बैंडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थान

14 दिवसीय बैंडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

14 दिवसीय बैंडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

खेतड़ीनगर : केसीसी प्रोजेक्ट की सीएसआर यौजना के सौजंय से सोमवार को कॉपर क्लब में 14 दिवसीय बैंडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सजू सी सेम, एस गुहा, डा. सुजीता, डा. गोपाल राठी, विपिन शर्मा, नागेश राजपूरोहित, ऋचा भटनागर मौजूद थे। अतिथियों ने फिता काट कर शिविर का विधिवत रूप से उद्धाटन किया। शिविर आयोजक विपिन शर्मा व ऋचा भटनागर ने बताया कि एचसीएल की केसीसी प्रोजेक्ट की सीएसआर यौजना के तत्वाधान में 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जा रहा है जिसमें चार स्कूलों के बच्चें प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। शिविर कॉच संदीप साग्गर ने शिविर में बच्चों को बैंडमिंटन के बारे में विस्तार से समझाया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को बैंडमिंटन कीट वितरण की। इस मौके पर मनोज लंबोरिया, बाबूलाल सैनी, विकाश धनखड़, पार्वती, कुलदीप मान, नरेश, विजेंद्र, टीना वर्मा, किरण सैनी, मुकेश कुमार, अरुणा, विनीत मुरली आदि मौजूद थे।

Related Articles