अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुहाना सभागार में आज 58 वा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता रामकिशन यादव सीबीईओ बुहाना ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वेद प्रकाश रांगे प्रधानाचार्य रहे।
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक अरविन्द मान ने बताया कि अशिक्षा समाज में पिछड़ेपन का मूल कारण है हम सबको साक्षरता मिशन से जुड़कर हर नागरिक को साक्षर बनाना है और शिक्षित समाज का निर्माण करना है। कार्यक्रम में स्वयंसेवी शिक्षकों, लर्नर्स तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले साक्षरता प्रभारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। रामकिशन यादव सीबीइओ ने बताया कि आज डिजीटल साक्षरता की जानकारी होना अति आवश्यक है इसके लिए साक्षरता मिशन के द्वारा लोगों को प्रेरित कर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में सुनील शर्मा, दिनेश शर्मा, मनीराम स्वामी, सरोज, शर्मिला चौधरी, सुन्दर बाई, बलवीर, रमेश योगी, राधेश्याम यादव, विक्रम सिंह, श्रवण कुमार, संजीव कुमार, रीना यादव, विरेंद्र यादव एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रीना यादव ने साक्षरता प्रेरण गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द मान ने किया तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।