जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : शहर के गायक जाकिर अब्बासी को ट्रैफिक वेलफेयर रोड सेफ्टी फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से राजस्थान का स्टेट कॉर्डिनेटर बनाया गया है। फाउंडेशन के द्वारा पूरे भारत में सड़क सुरक्षा सेफ्टी पर प्रोग्राम आयोजित कर आमजन को ट्रैफिक नियम के बारे में बताया जाता है। अपने जागरूकता गीतों से अपनी पहचान बनाने वाले शहर के गायक जाकिर अब्बासी द्वारा सड़क सुरक्षा पर गाए गए उनके जागरूकता गीतों से प्रभावित होकर फाउंडेशन ने उनको राजस्थान स्टेट कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। अब्बासी जिला प्रशासन एवम आमजन के साथ जुड़कर सड़क सुरक्षा के प्रोग्राम आयोजित कर गीत के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने का काम करेंगे।