सैनी ने पूजा अर्चना के बाद संभाला प्रदेश उपाध्यक्ष का पद
सैनी ने पूजा अर्चना के बाद संभाला प्रदेश उपाध्यक्ष का पद

खेतड़ीनगर : गोठड़ा निवासी ओमप्रकाश सैनी ने आज खेतड़ी के झोझू धाम स्थित सिद्धिविनायक गणेश जी के मंदिर में सपत्नी संतरा सैनी पूजा अर्चना करने के बाद माली सैनी समाज के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष का पद ग्रहण कर निस्वार्थ भाव से समाज सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर इंटक नेता जगदीश सैनी, सीआईएसएफ के सेवानिवृत्ति एएसआई लीलाराम, जितेंद्र, सुरेंद्र, शीशराम, विमला, तारामणि, संतरा सहित अनेक परिजन उपस्थित थे।