[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर का 22 वां दो दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव व विशाल मेला आज से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर का 22 वां दो दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव व विशाल मेला आज से

श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर का 22 वां दो दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव व विशाल मेला आज से

खेतड़ीनगर : झोझू धाम स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में दो दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव शुक्रवार से प्रारंभ होगा। श्रीराम कुमावत ने बताया कि तपोवन आश्रम वृंदावन के पीठाधीश्वर संत श्री विद्यार्थी महाराज के सानिध्य में गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर तैयारियां जौरों पर चल रही है। उन्होंने बताया कि छह सितंबर शुक्रवार सुबह सवा छह बजे सुरेश कानोड़िया की मुख्य यजमानी में श्री सिद्धी विनायक महाराज का अभिषेक, भव्य श्रृगांर, आरती व हवन के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा, शनिवार सुबह सवा आठ बजे झांकी के साथ गणेश चतुर्थी जन्मोंत्सव के अवसर लक्खी मेले का शुभारंभ होगा।

संत श्री विद्यार्थी महाराज ने बताया कि मेले के दौरान 551 किलो देशी घी के लड्डुओं का प्रसाद लगाया जाएंगा। उन्होंने बताया कि विशेष वृंदावन से पोशाक लाकर भगवान गणेश का श्रंगार किया जाएगा इस मौके पर फूलों की सजावट लाइटिंग के साथ सिद्धिविनायक भगवान गणेश की अलौकिक झांकी व महा आरती का आयोजन किया जाएगा।

समारोह के मुख्य यजमान खेतड़ी विधायक प्रत्याशी मनोज घुमरिया, सुरेश कानोड़िया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उमराव कुमावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजेश शाह, मनभरी देवी कटेवा, गुलागचंद कुमावत, राजेंद्र प्रसाद गोयल, मुनाराम कुमावत, खेमचंद वर्मा, सुभाष चंद चेजारा, रामसिंह कुमावत, लालाराम सैनी, श्रीराम कुमावत, अश्विनी घुमरिया, रमेश कुमार, डा. पारस वर्मा आदि होगें।

Related Articles