खेतड़ी में युवती का रेप और हत्या का मामला:युवाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, आरोपी को फांसी दिलाने की मांग
खेतड़ी में युवती का रेप और हत्या का मामला:युवाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, आरोपी को फांसी दिलाने की मांग

खेतड़ीनगर : खेतड़ी क्षेत्र में युवती का रेप कर हत्या करने के मामले में गुरुवार को युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोगों ने जल्द कार्रवाई पूरी कर आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की।
एसडीएम सविता शर्मा को दिए ज्ञापन में बताया कि 11 अगस्त को एक युवती के साथ आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद युवती के सिर में ईंट से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दो साल से बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र में पटक कर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिल सके। इसके लिए शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा है।
युवाओं ने केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट में कराने, अपराधियों को फांसी की सजा देने, परिवार और गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने, अपराधियों की किसी भी वकील द्वारा पैरवी नही किए जाने की मांग की है।
इस दौरान मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, विष्णु कुमार नायक, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रवि मरोड़िया, गुलशन कुमार, भगत सिंह बेसरड़ा, नागरमल, शंकर लाल, सीताराम, विक्रम, पवन, महिपाल सिंह, संजय कुमार, रवि देवता, जय नारायण सहित अनेक लोग मौजूद थे।