[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

असामाजिक तत्वों ने निर्माणाधीन सड़क को तोड़ा:निर्माण सामग्री चोरी, सरपंच बोलीं- अब तक 3 लाख का नुकसान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

असामाजिक तत्वों ने निर्माणाधीन सड़क को तोड़ा:निर्माण सामग्री चोरी, सरपंच बोलीं- अब तक 3 लाख का नुकसान

असामाजिक तत्वों ने निर्माणाधीन सड़क को तोड़ा:निर्माण सामग्री चोरी, सरपंच बोलीं- अब तक 3 लाख का नुकसान

नीमकाथाना : नीमकाथाना में नवनिर्मित सड़क को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने का मामला सामने आया है। साथ ही निर्माण कार्य में काम आने वाली सामग्री भी चोरी हुई है। घटना रविवार देर रात की है। मामले की आगरी सरपंच ने सदर पुलिस को भी सूचना दी है।

ग्रामीण कमलेश अग्रवाल ने बताया कि गांव आगरी दीपावास मोड़ से गुवार जाने वाले रास्ते मे धंधेड़ा में इंटर ब्लॉक सड़क का निर्माण कार्य चला रहा है, काम सुचारू रूप से चालू था। लेकिन रविवार रात को नवीनीकरण सड़क निर्माण को साइड से तोड़ दिया गया। कमलेश ने बताया कि इंटर ब्लॉक के साइड चेनल उठाकर ले गए, इसके साथ ही निमार्ण कार्य मे काम मे आने वाली और रोड़ी, बजरी भी ले गए। कभी पानी की केबल तो कभी बिजली की केबल आगरी क्षेत्र से चोरी होती है। जिसकी रिपोर्ट भी सदर थाने में दर्ज करवाई गई है। अब तक करीब 3 लाख रुपयों से अधिक का नुकसान हो गया है। आगरी सरपंच ने नीमकाथाना के साथ थाना पुलिस को भी मामले की जानकारी है। सरपंच ने कहा कि सामाजिक तत्वों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा।

Related Articles