[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीधर विश्वविद्यालय में दिनांक 26-27 अगस्त 2024 तक फिट इंडिया अभियान के तहत खेल सप्ताह का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

श्रीधर विश्वविद्यालय में दिनांक 26-27 अगस्त 2024 तक फिट इंडिया अभियान के तहत खेल सप्ताह का आयोजन

श्रीधर विश्वविद्यालय में दिनांक 26-27 अगस्त 2024 तक फिट इंडिया अभियान के तहत खेल सप्ताह का आयोजन

पिलानी : स्थित श्रीधर विश्वविद्यालय में सरकार के निर्देशानुसार 26-31 अगस्त 2024 तक फिट इंडिया अभियान के तहत खेल सप्ताह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के छात्र, छात्राएं, और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल सप्ताह के दौरान पारंपरिक खेलों को प्राथमिकता दी गई, जिसमें सतौलिया, रस्सा कस्साी, रुमाल झपटा, गिल्ली डण्डा, कबड्डी, वॉलीबॉल, शतरंज, दौड व प्रभात फेरी जैसे खेल प्रमुख रहे। स्टाफ और छात्रों ने खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और एक उत्साही माहौल बनाया।

इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने खेल सप्ताह के महत्व पर अपने विचार साझा किए और बताया कि इस अभियान का मिशन व्यवहार में परिवर्तन लाना और अघिक शरीरिक रुप से सक्रिय जीवन शैली की ओर बढना है इस मिशन को प्राप्त करने की दिशा में, फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत पारंपरिक खेला को बढवा दिया जा रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि टीम वर्क और अनुशासन जीवन-कौशल को भी विकसित करते हैं। उन्होंने पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने और युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

खेलों के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और पारंपरिक खेलों के प्रति जागरूकता फैलाना है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पहल के लिए छात्रों और स्टाफ को प्रोत्साहित किया और सरकार निर्देशोंनुसार इस खेल सप्ताह का आयोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

खेल सप्ताह के समापन पर विजेताओं प्रतिभागीयों को पुरस्कृत किया विश्वविद्यालय के प्रबंधन कमेटी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विद्यार्थीयों व स्टॉफ को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे सफल कार्यक्रमों का आयोजनों निरंतर किया जायेगा।

कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट रजिस्ट्रार ज्योतिका मदान, खेल विभाग के कोरडिनेटर दीपक कुमार व हरीओम द्वारा किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के पी.आर.ओ मोहित छाबडा, ऐडमिशन मेनेजर फरीद खान, डीन एकेडमिक डॉ. खुशबू शर्मा, डीन रिसर्च डॉ. मोहिनी द्विवेदी, विभागध्यक्ष लॉ डॉ. सुधीर दहिया, कृषि विभागध्यक्ष पुष्पा यादव, विभागध्यक्ष इंन्जिनियरिग यासीन खान, फार्मेसी विभाग से मनीष बेनीवाल, ऐडिमिन सुभाषचन्द्र सैनी, वरिष्ट लेखाकार संजय त्यागी, परीक्षा नियंत्रक दीपक शर्मा के साथ सभी स्टॉंफगण मौजुद रहै।

Related Articles