[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिल्यूबास धाम में गोगाजी मेला 9 सितम्बर से:राजस्थान समेत हरियाणा, पंजाब, यूपी से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

बिल्यूबास धाम में गोगाजी मेला 9 सितम्बर से:राजस्थान समेत हरियाणा, पंजाब, यूपी से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे

बिल्यूबास धाम में गोगाजी मेला 9 सितम्बर से:राजस्थान समेत हरियाणा, पंजाब, यूपी से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे

सरदारशहर : सरदारशहर के गांव बिल्यूबास में स्थित गोगाजी महाराज की मेड़ी में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने वाले विशाल मेले की सफलता सुनिश्चित करने के लिए रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भक्त इमींचद सारण ने की और इसमें मेला आयोजन समिति के सदस्य और भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने भाग लिया। बैठक में मेला स्थल पर वाहन पार्किंग की समस्या और उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई पर चर्चा की गई।

भक्त इमींचद सारण ने बताया कि इस साल के मेले में 9 सितंबर को सुबह 4 बजे से 10 सितंबर की रात तक एक लाख से अधिक गोगाजी महाराज के भक्त आकर दर्शन करेंगे। इस दौरान एक ओपन कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी जिसमें 30 से अधिक टीमें भाग लेंगी। भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने मेला स्थल पर बनाई गई पार्किंग सुविधा का निरीक्षण भी किया, जो 5 बीघा जमीन में तैयार की गई है।

समिति के सदस्यों ने मेले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर रोक लगाने की मांग की। थानाधिकारी सुथार ने आश्वस्त किया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी।

सुरक्षा को लेकर थानाधिकारी ने बताया कि मेले में पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा। चोरी और चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सादा वस्त्र में पुलिसकर्मियों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा।

वाहन पार्किंग के संबंध में, थानाधिकारी ने चेतावनी दी कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर एमवी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में समिति के अन्य सदस्य हनुमान सारण, जोगेंद्रसिंह राठौड़, रामचंद्र स्वामी, हमीद हांसलखानी, सज्जनसिंह, मंगलसिंह, श्रीचंद मेघवाल, ताराचंद सैनी, मालाराम, दीपचंद दहिया, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, हरेंद्रपाल, उदमीराम चंदेल, प्रभुराम मेघवाल, उदमीराम सारण और प्रकाश नायक उपस्थित रहे।

बिल्यूबास धाम में हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश सहित राजस्थान भर से भक्त पहुंचते हैं। गोगाजी महाराज के भक्त इस मेले में दर्शन के लिए देशभर से आते हैं।

Related Articles