झुंझुनू ईदगाह का होगा कायाकल्प : समाजसेवी एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम डी चोपदार ने लिया जिम्मा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : झुंझुनूं ईदगाह का होगा कायाकल्प। समाजसेवी एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम डी चोपदार ने लिया जिम्मा। 2 सितंबर (सोमवार) को सुबह 11 बजे झुंझुनूं ईदगाह में कार्य का शुभारंभ किया जायेगा।
ईदगाह कमेटी के सदर खादिम खोखर ने जानकारी देते हुए बताया की समाजसेवी एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम डी चोपदार से झुंझुनूं ईदगाह के रेनोवेशन को लेकर काफी समय से बातचीत चल रही थी, जिसको कल उन्होंने हरी झंडी दे दी है। खादिम खोखर ने बताया की ईदगाह का 35 हजार फुट का फर्श, रेनोवेशन व मेंबर बनाने का जिम्मा एम डी चोपदार ने लिया है।
इस नेक काम हेतु मैं उनको बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूँ। साथ ही समाज के समस्त नागरिकों एवं कमेटी के कर्मठ कार्यकर्ताओं से कल दिनांक 2 सितंबर को 11 बजे झुंझुनूं ईदगाह पहुंचकर कार्य शुरू में भाग लेने की गुजारिश करता हूँ।