ओवरलोड वाहनों के चलते टूटी सड़क:ग्रामीणों का धरना चौथे दिन भी जारी, 2 घंटे तक किया रास्ता जाम
ओवरलोड वाहनों के चलते टूटी सड़क:ग्रामीणों का धरना चौथे दिन भी जारी, 2 घंटे तक किया रास्ता जाम

सीकर : सीकर जिले के पलसाना में अभयपुरा रोड पर केमरिया जोहड़े में पिछले तीन दिन से पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास धरने पर बैठे ग्रामीणों आज चौथे दिन भी जारी रहा। ओवरलोड वाहनों के कारण टूटी सड़क के मामले में कार्रवाई करने और सड़क का निर्माण करने की मांग को लेकर ग्रामीण 2 घंटे तक सड़क पर जाम लगाकर धरने पर बैठे गए।
सड़क जाम करने से सड़क के दोनों और वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर रानोली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की। करीब दो घंटे बाद आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को खोल दिया है। हालांकि, ग्रामीणों का धरना जारी रहेगा। ग्रामीण सुभाष ने बताया कि पृथ्वीपुरा के पास बन रहे 765 केवी बिजली ग्रिड में भारी मशीनरी और निर्माण सामग्री लेकर जा रहे हैं। ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क टूट रही है। जिससे लोगों में आक्रोश है। काफी दिनों से अधिकारियों को ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा। तीन दिन से पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। इसके बाद भी कोई अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचा। ऐसे में आज चौथे दिन सड़क मार्ग पर जाम लगाकर धरना शुरू कर दिया।
करीब 2 घंटे बाद दांतारामगढ़ से पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता विजयपाल ओला मौके पर पहुंचे और लोगों से वार्ता की और आश्वासन दिया है कि सोमवार को एसडीएम और कंपनी के लोगों की वार्ता करवाएंगे और इसके बाद कोई सकारात्मक परिणाम निकलेगा।