[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होम्योपैथी पर हुई कार्यशाला, दवाओं के किट वितरित किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

होम्योपैथी पर हुई कार्यशाला, दवाओं के किट वितरित किए

होम्योपैथी पर हुई कार्यशाला, दवाओं के किट वितरित किए

झुंझुनूं : सूचना केंद्र सभागार में शुक्रवार को होम्योपैथी का सार्वजनीकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता झुंझुनूं में कलेक्टर रह चुके रिटायर्ड आईएएस प्रदीप कुमार बोरड़ थे। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व एएनएम को होम्योपैथिक के सिद्धांत सरल भाषा में समझाए। बोरड़ की ओर से सभी ट्रिपल-ए वर्कर्स को होम्योपैथी दवा संबंधी जानकारी देने वाली किताब व होम्योपैथी की 15 दवाओं का एक किट भी वितरित किया।

उन्होंने बताया कि जिले की ट्रिपल-ए कार्यकर्ताओं को वर्ष 2016-17 व 2021 में भी होम्योपैथी का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने भी होम्योपैथी को पुरानी से पुरानी बीमारियों में बिना साइड इफेक्ट के प्रभावी बताया। होम्योपैथी के डॉ. संदीप प्रेमी, डॉ. प्रमोद पाल, डॉ. अविल व डॉ. विकास सोलंकी ने बीमारियांे के लक्षणों के आधार पर होम्योपैथी दवाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में सीडीपीओ मंजू मील, जिला आशा कोऑर्डिनेटर संजीव महला, लेडी सुपरवाइजर प्रियंका शामिल हुए।

Related Articles