[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुडानिया में पशुपालन जन चेतना शिविर आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बुडानिया में पशुपालन जन चेतना शिविर आयोजित

बुडानिया में पशुपालन जन चेतना शिविर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : राजकीय पशु चिकित्सालय बुडानिया की ओर से शुक्रवार को खुरपका- मुंहपका पशु रोग नियंत्रण एवं पशु पालन विभागीय योजनाओं के लिए जन -जागरूकता हेतु जनचेतना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. शिवरत्न थे अध्यक्षता सरपंच हनुमानसिंह ग्राम पंचायत बुडानिया ने की। सरपंच ने बताया कि इस तरह के शिविर पशुओं के लिए बहुत लाभकारी होते हैं।भविष्य में ग्राम पंचायत ऐसे शिविर लगाने में मदद करती रहेगी। विशिष्ट अतिथि पूर्व उपप्रधान रणधीर सिंह बुडानिया, पूर्व सरपंच नागरमल, डॉ. रामजीलाल सैनी इस्माइलपुर, भामाशाह रघुवीर सिंह, दुलीचन्द मेघवाल उप सरपंच थे। डॉ. शिवरत्न प्रभारी, रोग निदान केंद्र झुंझुनूं ने पशुओं में एफएमडी टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में पशुपालन विभाग की मोबाइल टीम ने पशुओं से प्री टीकाकरण सैंपल एकत्रित किए।

डॉ. विकास काला प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी, राजकीय पशु चिकित्सालय बुडानिया ने बताया कि खुरपका-मुंहपका रोग गाय, भैंस, भेड़-बकरी, शूकर को प्रभावित करता है ये विषाणुजनित, संक्रमित, एवं छूत का रोग है। संक्रमित पशु के मुँह खुरों में छाले एंव घाव हो जाते है। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के साथ दूध का उत्पादन कम हो जाता है जिससे पशुपालक को अत्यधिक आर्थिक हानि होती है। नियमित टीकाकरण के द्वारा रोग से बचाव किया जा सकता है।

डॉ. रामजीलाल सैनी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। पूर्व उप प्रधान रणधीरसिंह ने ग्रामीण पशुपालकों से अपील की अपने सभी गोवंश-भैंस में टीकाकरण करवाएं और विभाग की योजनाओं का भरपूर लाभ उठएं।

शिविर में डॉ. सुनील रैया, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन सहायक विनोद कुमार पुनिया, पशुधन सहायक रेणु मान, पशु मित्र कुलदीप, जितेंद्र सिंह, रामसिंह सैनी, पूरणमल सैनी, बजरंग लाल, सांवलराम मास्टर, राजवीर सिंह नारनोलिया, अनिल मेघवाल, श्रीचंद मेघवाल, रामसिंह छाबड़ी, मक्खनलाल सैनी, बाली देवी, पूनम, बनारसी देवी, सुशीला देवी, राकेश कुमार, मनजीत कुमार, प्रवीण कुमार, जगदीश, मिथुन कुमार, मोहरसिंह सैनी, मांगू राजपूत, जगदीश रावत, सुनीता, विकास मेघवाल व बंटी कुमार सहित काफी संख्या में पशुपालक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles