अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की तादाद बढ़ी:बच्चों में जुकाम, उल्टी और बुखार की शिकायत; पीएमओ ने सावधानी बरतने की दी सलाह
अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की तादाद बढ़ी:बच्चों में जुकाम, उल्टी और बुखार की शिकायत; पीएमओ ने सावधानी बरतने की दी सलाह

झुंझुनूं : झुंझुनूं में बारिश का सिलसिला थमने के बाद मौसमी बिमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सरकारी व निजी अस्पताल में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। डेंगू, मलेरिया सहित उल्टी, दस्त, बुख़ार के मरीज अस्पताल पहुंच रहे है।
इसके कारण अस्पतालों में लंबी कतारें लग रही हैं। राजकीय बीडीके अस्पताल में रोजाना आने वाले कुल मरीज़ों में 70 प्रतिशत मरीज मौसमी बीमारियों से पीड़ित है।
अस्पताल की ओपीडी 2 हजार प्रतिदिन तक पहुंच गई है। सुबह अस्पताल खुलने के साथ ही मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। पर्ची व दवा काउंटरों पर लंबी कतार लग रही है। यह आंकड़ा सिर्फ जिला अस्पताल का हैं। निजी अस्पतालों व चिकित्सकों के घर दिखाने वाले मरीजों की संख्या अलग हैं।
डेंगू- मलेरिया की आशंका बढ़ी
अस्पताल में आने वाले मरीजों में डेंगू-मलेरिया के लक्षण नजर आ रहे है। बुखार का असर तीन से चार दिन रह रहा है। बच्चों में जुकाम और बुखार के साथ दस्त की शिकायत ज्यादा आ रही है। कई बच्चों को तो भर्ती तक करना पड़ रहा हैं। बच्चों की रिकवरी में ज्यादा समय लग रहा है।
पीएमओ डाक्टर संदीप पंचार ने बताया- मौसम में उतार चढ़ाव के चलते अस्पताल में भार बढ़ा है। मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। अधिकतकर मरीज मौसमी बीमारियां की चपेट में है। अस्पताल में पुख्ता प्रबंध किए है। साथ ही मरीजों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है।