केशव गोशाला में ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की चाबी सौंपी
केशव गोशाला में ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की चाबी सौंपी

जसरापुर : लोयल चिड़ासन गांव में संयुक्त रुप से बनाई गई बाबा थानदेव केशव गोशाला में गुरुवार को ग्रामवासियों के सहयोग से लाए गए ट्रैक्टर की चाबी गोशाला समिति के अध्यक्ष हवलदार हंसराम लांबा को सौंपी। गोशाला अध्यक्ष हंसराम लांबा ने बताया ग्रामवासियों द्वारा गोशाला में ट्रैक्टर उपलब्ध कराने पर गायों का चारा, गोशाला की साफ सफाई व अन्य सामान लाने ले जाने में आसानी रहेगी।
उन्होंने बाबा थानदेव केशव गोशाला समिति की ओर से लोयल तथा चिड़ासन के ग्रामवासियों द्वारा ट्रैक्टर प्रदान करने पर उनका आभार जताया। इस अवसर पर सुमेर काजला, सूबेदार शीशराम काजला, प्रदीप योगी, हवलदार संत कुमार, नायब सूबेदार इंद्रसिंह, जयप्रकाश, सूबेदार शेरसिंह, लीलाराम सेन, धर्मसिंह ढाका, चंदगीराम, सूबेदार रामसिंह चिड़ासन, पीटीआई सुमेर महला, चिड़ासन, पप्पू चिड़ासन, धूड़ाराम, दिलीप मेघवाल चिड़ासन आदि मौजूद थे।