बच्चों को पॉलिथीन मुक्त सीकर बनाने का दिया संदेश
बच्चों को पॉलिथीन मुक्त सीकर बनाने का दिया संदेश

सीकर : नगर परिषद द्वारा देव विद्यालय में मंगलवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत कठपुतली नाटक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र गोदारा ने की। कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल के बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया गया और बताया गया कि गीला कचरा हरे डस्टबिन में और सूखा कचरा नीले डस्टबिन में ही डालें। स्कूल में वेस्ट टू वंडर का कार्यक्रम भी रखा गया। इसमें सुरेंद्र गोदारा ने बताया कि घर पर जो भी अनुपयोगी समान है, उसको रीसाइकल कर विभिन्न प्रकार के आइटम बनाएं। अनुपयोगी सामान को नगर परिषद द्वारा ट्रिपल आर सेंटरों पर जमा किया जा सकता है। बच्चों को कपड़े के थैले बांटकर पॉलिथीन मुक्त सीकर बनाने का संदेश दिया।